Kolkata Floods: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। रात भर हुई भारी बारिश की वजह से मुख्य सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं, मेट्रो और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं और हवाई यात्रा पर भी असर पड़ा। 24 घंटे से भी कम वक्त में 251.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1986 के बाद सबसे ज्यादा है। यह आंकड़ा पिछले 137 सालों में एक ही दिन में हुई बारिश के मामले में छठे स्थान पर है।