Shamli Fraud Pujari: शामली में नकली पुजारी का भांडाफोड़, चौंकाने वाले खुलासे

  • 10:25
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2025

Meerut Muslim Pujari News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली से आज चौंकाने वाली खबर सामने आई वहां के एक मंदिर में 15 साल से रह रहे जिस व्यक्ति को लोग पुजारी समझ रहे थे, वो फर्जी निकला. हाल ही में मेरठ से एक ऐसी ही खबर आई थी, जिसमें आरोप लगा था कि "मोहम्मद कासिम" नाम का व्यक्ति एक शिव मंदिर में ‘कृष्णा’ बनकर रह रहा था. शक के आधार पर जांच हुई तो पता चला कि कासिम दरअसल, बिहार के सीतामढ़ी का था और मेरठ के मंदिर में नाम बदलकर, नकली पुजारी बनकर रह रहा था. अब शामली से खबर आई है कि वहां बंगालीनाथ के नाम से एक पुजारी कई वर्षों से रह रहा था. पड़ताल हुई तो पता चला कि इस व्यक्ति का असली नाम तो इमामुद्दीन है. 

संबंधित वीडियो