Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony: पीएम मोदी ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर वैदिक मंत्रोच्चार और ''जय श्री राम'' के नारों की गूंज के बीच धर्म ध्वजा को फहरा दिया है. हवा में जैसे ही धर्म ध्वजा लहराई पीएम मोदी ने आसमान में देखा और दोनों हाथ जोड़कर अपना ध्वजा को नमन किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ RSS सरसंघचालक मोहन भागवत भी मौजूद रहे. इसके अलावा पीएम मोदी के साथ यूपी योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. #rammandirdhwajarohan #rammandir #rammandirflaghoisting #ayodhya #ramlalla #vivahpanchami #dhwajarohan #jaishreeram #uttarpradesh #hindinews #breakingnews #indiaculture #spiritualcelebration #historicmoment #sants #devotees #bharatkibaatbatatahoon #syedsuhail