Uttarkashi Cloudburst: धराली की तबाही का आज सातवां दिन है...धराली मे राहत औऱ बचाव कार्य जारी है...हमारी टीम भी हर मुश्किल पार करते हुए धराली पहुंची...यहां के हालात देखकर लगता ही नहीं कि चंद दिन पहले यहां एक खूबसूरत बाज़ार बसा था...जिस दिन ये तबाही आई उसका एक वीडियो पूरी दुनिया ने देखा....हमने उस शख्स से मुलाकात की जिसने वो वीडियो बनाया था...रवीश रंजन की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिए.