जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ हुई. इसमें सुरक्षा बलों के जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. इसके बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर लगातार हो रही कार्रवाई के बीच वहां के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का एक बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि है कि जब गोली चलेगी सामने तो गुलदस्ता नहीं दिया जाता है. गोली के बदले में गोली ही देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकियों की भर्ती ना के बराबर हुई है. साथ ही पथराव की घटनाएं भी थम गई हैं.