Shopian Encounter: आतंकियों से बरामद हथियारों से कई खुलासे हो गए | Sawaal India Ka | NDTV India

 

Shopian Encounter: जम्मूृ-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के तीन-तीन आतंकवादी मार गिराए गए...उनके पास से कई हथियार बरामद हुए जिनका चाइना कनेक्शन दिखाई पड़ता है। वहां मिले सैटेलाइट फोन चीन में बने हैं। ये सैटेलाइट फोन आतंकियों के लिए किसी हथियार से कम नहीं। ये सवाल उठ रहा है कि ये फोन आतंकियों तक कैसे पहुंचे- सीधे चीन की मार्फ़त- या पाकिस्तान के ज़रिए।

संबंधित वीडियो