Road Accidents In India:दिल्ली के DAV पब्लिक स्कूल में सरकार के PWD विभाग ने स्थानीय स्कूल प्रशासन, NGO HumanQind और IIT दिल्ली के साथ मिलकर "Safe School Zone Initiative" के तहत एक पायलट प्रोजेक्ट - "250 meters of Happiness" शुरू किया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत DAV पब्लिक स्कूल के सामने स्कूली बच्चों के लिए कई तरह की बुनियादी सुविधाएं और एक सेफ कॉरिडोर तैयार किया गया है. देश में सड़क हादसों में प्रतिदिन 45 छात्रों की मौत होती है, ऐसे में सड़क हादसों से स्कूली बच्चों को बचाना और स्कूलों के चारों ओर सुरक्षित माहौल बनाना बेहद ज़रूरी हो गया है. देखिये दिल्ली के वसंत कुंज से हिमांशु शेखर की ये ग्राउंड रिपोर्ट।