आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 20 लोग एक बस में ज़िंदा जल गए। यह सिर्फ एक हादसा नहीं था, बल्कि लापरवाही और धोखे की एक खौफनाक कहानी है। इस वीडियो में हम खुलासा कर रहे हैं कि कैसे एक शराबी बाइकर, 5वीं पास फ़र्ज़ी ड्राइवर और एक अवैध बस ने मिलकर इस भीषण त्रासदी को अंजाम दिया। जानिए कुरनूल बस हादसे का वो सच जो आपके रौंगटे खड़े कर देगा।