कोरोना काल में एग्जाम कैंसिल होने से दुख हुआ: अशरफ उन निसा

  • 3:20
  • प्रकाशित: अप्रैल 04, 2021
बेंगलुरु के एक स्कूल की छात्रा अशरफ उन निसा ने RangDe टेलीथॉन में कहा कि पिछले साल जब हम एग्जाम की तैयारी कर रहे थे तभी सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. हमारे एग्जाम कैंसिल हो गए हैं. मेहनत के साथ तैयारी करने वाले बच्चों को इसका दुख हुआ क्योंकि उन्होंने एग्जाम को लेकर जो मेहनत की थी उसके अपेक्षित रिजल्ट नहीं आ सके.

संबंधित वीडियो