सच की पड़ताल : अमेरिका की सेंट्रल कमांड सक्रिय, क्या B1 bomber मुड़ेंगे Iran की ओर

  • 10:31
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2024
अमेरिका ने ईरान और उसके समर्थित ‘मिलिशिया' (असैन्य लड़ाकों) को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने पश्चिम एशिया में तैनात अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाना जारी रखा, तो एक्शन लिया जाएगा. व्हाइट हाउस (White House) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने रविवार को कहा कि अमेरिका, इराक और सीरिया (US-Syria War) में ईरान समर्थित समूहों के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई जारी रखेगा. 

संबंधित वीडियो