America में फिर हुई फायरिंग, White House के पास 2 National Guards को मारी गोलियां | US| Donald Trump

  • 2:42
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2025

Washington Firing: अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के करीब बुधवार को गोलीबारी की घटना ने सबको हिला दिया. हमलावर ने सुरक्षागार्डों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं, जिससे अफरातफरी मच गई. हमलावर संदिग्ध अफगान नागरिक बताया जा रहा है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है. हमले मे ंदो सुरक्षागार्ड गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां इसे आतंकी घटना मानकर जांच कर रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. #america #washington #whitehouse #shooting #nationalguard #donaldtrump #usnews #breakingnews #gunviolence #fbi #thanksgiving

संबंधित वीडियो