Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने मंगलवार को पश्चिमी देशों और यूक्रेन (Ukraine) को स्पष्ट संदेश देते हुए एक डिक्री (Decree) पर हस्ताक्षर किए, जिसमें इसको लेकर दायरा बढ़ाया गया कि मॉस्को कब परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. ये कदम यूक्रेन पर रूस के हमले के 1,000वें दिन और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा कीव को रूस के अंदर सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए, लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की अनुमति देने के बाद उठाया गया है.