रूसी हमले से मिकोलाइव और ओडेसे तबाह, मोस्‍कवा के डूबने के बाद ख़ास निशाने पर दोनों शहर 

  • 6:46
  • प्रकाशित: अप्रैल 20, 2022
रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच रणनीतिक रूप से बेहद अहम तटीय शहर मिकोलाइव पूरी तरह से खंडहर में बदल गया है. रूस के युद्धपोत के डूबने के बाद से मिकोलाइव और ओडेसे शहर ख़ास तौर पर निशाने पर आ गए हैं. कहा जा रहा है कि ओडेसे से हुए मिसाइल हमले में ही रूसी सेना की शान कहा जाने वाला मोस्‍कवा युद्धपोत तबाह हो गया था. मिकोलाइव और ओडेसे से हमारे सहयोगी उमाशंकर सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट.  

संबंधित वीडियो