Ukraine के Kharkiv में बंकर में फंसी Punjab की रूही शर्मा ने काफी परेशानी में कहा कि हमारी ज़िम्मेदारी एंबेसी की है. सरकार इवैकुएशन नहीं है केवल ट्रांसफर कर रही है. उन्होंने कहा, "China अपने 6000 स्टूडेंट्स को इवैकुएट कर रहा है. China अपने छात्रों को दे रहा गाड़ियां और सुरक्षा. उन्होंने सवाल पूछा कि यहां आज एक मौत हुई है, उसके बाद भी फैसला लेने में क्यों लग रहा समय? नवीन काफी बहुत अच्छे स्टूडेंट थे, वो बनते एक अच्छे डॉक्टर. नवीन ने जान इसलिए गंवाई क्योंकि दूतावास ने सही समय पर फैसला नहीं लिया . जब हम यहां से बाहर जाएंगे तो हमारी ज़िम्मेदारी किसकी है? हमें दूतावास ने पूरी तरह से अपने हाल पर छोड़ा."