Russia Ukraine War: लम्बे समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में India की एंट्री, अब होगी जंग खत्म?

  • 7:07
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2024

Russia Ukraine War: मोदी (PM Modi) रूस (Russia) के बाद यूक्रेन (Ukraine) गए. अमेरिका (America) चुप. रूस चुप. चीन (China) के पास चाल नहीं. आखिर शांति की अपील, गुट निरपेक्ष आंदोलन के इतिहास वाले देश की निरपेक्ष भाव से की गई अपील, पर कोई क्यों आपत्ति जताए, और कैसे जताए. कबीरा खड़ा बाजार में, मांगे सबकी खैर. भारत ऐसा ही है. जहां अमेरिका हारा हुआ हाथ मल रहा है. जहां चीन की चौधराहट काम नहीं आ रही. वहां भारत ने पहल की है. विश्व शांति की पहल. एक युद्ध है जो खत्म होने का नाम ही नहीं लेता. दोनों देशों के लाखों तबाह हो चुके. हजारों मारे गए. पूरी दुनिया को नुकसान हो रहा है. भूख, गरीबी, अर्थव्यवस्थाएं अस्थिर. दो विश्व युद्ध (World War) और उसकी विभीषिकाएं देख चुकी दुनिया सकपकाई ख़ामोश है. ऐसे में भारत ने अपने कंधों पर बीड़ा उठाया है. गजब की बात ये है कि भारत दोनों दुश्मनों को गले मिलाता है. इस स्थिति में कोई नहीं. भारत सबका दोस्त है.

संबंधित वीडियो