दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जासूसी के आरोप में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी को हिरासत मे लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकेश अरोड़ा के रूप में की गई है. अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी युवक बीते लंबे समय से विदेशी एजेंसियों के लिए जासूसी कर रहा था. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल आरोपी के सीडीआर डिटेल्स और ईमेल की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमे कुछ दिन पहले ही आरोपी पर शक हुआ था. इसके बाद आरोपी पर नजर रखी गई. आखिरकार इसे शक के आधार पर हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ-साथ आईबी की टीम भी पूर्व अधिकारी से पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए पूर्व अधिकारी के खिलाफ दिल्ली कैंट में पहले से भी मामला दर्ज होने की बात सामने आ रही है.