Delhi Deer Park Suicide Case: दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के डियर पार्क में एक लड़के और लड़की के शव पेड़ से लटके मिले। शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं। वहीं डियर पार्क में पेड़ से लड़के और लड़की का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।