Illegal Bangladeshi Immigrants: दिल्ली पुलिस की साउथ डिस्ट्रिक्ट टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के एक संगठित नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। इस अभियान में फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय नागरिकता प्राप्त करने, गैरकानूनी रोजगार और हवाला के जरिए पैसे के लेन-देन का पर्दाफाश हुआ। जांच के दौरान 8 अवैध बांग्लादेशी प्रवासी पाए गए, जिनमें से 6 को FRRO, नई दिल्ली के जरिए वापस भेजा गया, जबकि 4 अन्य संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही, 8 भारतीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने इन प्रवासियों को शरण, नौकरी और फर्जी भारतीय दस्तावेज उपलब्ध कराए।आरोपियों के पास से 23 वोटर कार्ड, 19 पैन कार्ड, 17 आधार कार्ड, 1 सीपीयू, 11 जन्म प्रमाण पत्र और 6 खाली वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं