Share Market Crash Today: Trump Tariff ट्रेड वॉर की आशंका से बाजार में हड़कंप! | Sawaal India Ka

  • 32:16
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2025

Share Market News Latest News: नमस्कार सवाल इंडिया का में आपका स्वागत है..मैं हूं अदिति राजपूत..दुनियाभर के बाज़ारों में हाहाकार मचा हुआ है...पिछले हफ्ते जो देखा उसके बाद सोमवार भी ब्लैक मंडे ही साबित हआ... जब दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में मातम पसरा है, तो भारत भी उससे अछूता नहीं है...भारतीय बाज़ार में भी गिरावट दर्ज की गई...अब निवेशकों के मन लोगों के ज़हन में कई शंकाएं हैं..बाज़ार की हालात को लेकर जो 10 अहम सवाल उठ रहे हैं..हम उनको समझने की कोशिश करते हैं।

संबंधित वीडियो