Delhi Heat Wave: दिल्ली में अगले तीन दिन तक गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पारा 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने लू चलने जैसी स्थिति की आशंका भी जताई है। दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। ये सामान्य से करीब 3 डिग्री ज्यादा है। दिल्ली के अलावा अगले चार-पांच दिनों तक राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में भी गर्मी का कहर दिखेगा। राजस्थान के बाड़मेर में कल पारा 45.6 डिग्री तक पहुंच गया था। देश के 21 शहरों में कल तापमान 42 डिग्री से ज्यादा था। Amit Shah in Jammu: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर कल जम्मू-कश्मीर पहुंचे। आज अमित शाह कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की 'विनय' सीमा चौकी का दौरा करेंगे और क्षेत्र में समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वो जम्मू-कश्मीर के शहीद पुलिसवालों के परिजनों से मिलेंगे और उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। 23 मार्च को कठुआ जिले में आतंकवादियों से लड़ते हुए चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। दोपहर बाद वह श्रीनगर के लिए रवाना होंगे, जहां उनका कल श्रीनगर में राजभवन में विकास परियोजनाओं का जायजा लेने का कार्यक्रम है.