Delhi Crime News: दिल्ली कैंट इलाके में बीच सड़क एक लड़के ने लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ कई बार कर दिये. इसके बाद लड़के ने खुद को भी चाकू मार लिया. यह पूरी घटना साउथ वेस्ट दिल्ली के कैंट इलाके में बीच सड़क पर हुई. सनकी आशिक ने लड़की पर चाकू से कई बार हमला किया, फिर खुद का गला भी काट लिया. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रहा है. सड़क पर मौजूद लोगों ने पुलिस को कॉल किया, उसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया.