Colombo West International Terminal: कोलंबो बंदरगाह पर पहला पूरी तरह से ऑटोमेटेड टर्मिनल, कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल CWIT ने काम करना शुरू कर दिया है इसे Adani Ports ने विकसित किया है. इसके साथ ही कोलंबो बंदरगाह का दक्षिण एशिया में ट्रांसशिपमेंट हब के तौर पर दर्जा बढ़ गया है. इससे कोलंबो बंदरगाह की क्षमता काफ़ी बढ़ जाएगी.