Delhi CM Rekha Gupta Attack News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आज के सभी कार्यक्रम, जिसमें एक अवार्ड समारोह और सरकारी व निजी बैठकें शामिल थीं, रद्द कर दिए गए हैं। कल जनसुनवाई के दौरान हुए हमले में उनके सिर और बालों पर चोट आई थी। डॉक्टरों ने उन्हें पूरे दिन आराम करने की सलाह दी है। हमलावर राजेश को पुलिस ने पांच दिन की हिरासत में लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। #RekhaGupta #DelhiCM #BreakingNews #DelhiNews #IndianPolitics #AttackNews #RekhaGuptaAttack #DelhiCMNews #ViralNews #PoliticalNews