महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री ने कहा है कि बड़े शहरों में तालाबंदी जारी रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. मुंबई में में जिस तरह से स्थिति नियंत्रण के बाहर गई और वहां पर हजारों की संख्या में मामले सामने आए लगता नहीं कि महानगरों को तालाबंदी से मुक्ति मिलने वाली है लेकिन क्या दिल्ली में हालात अच्छे हुए. अगर आप संख्या के लिहाज से देखें तो दिल्ली में भी हालात अच्छे नहीं हैं. यहां भी कोरोनावायरस मरीजों का ग्राफ बढ़ता रहा. तालाबंदी से बाहर निकलने की दो बातें मुख्य हैं कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने की व्यवस्था कर ली गई हो और कम से कम 2 हफ्ते तक बीमारी का ढलान नीचे की ओर जाए. तब आप तालाबंदी से निकल सकते हैं. लेकिन कई शहरों को हमने बेचैनी में तालाबंदी से बाहर निकलने का रास्ता दे दिया.