बजट 2025 ने देश के टैक्स सिस्टम में एक बड़ा बदलाव लाया है, जिसके चलते न्यू टैक्स रिजीम मिडिल क्लास के टैक्सपेयर्स के लिए ज्यादा आकर्षक नजर आ रही है. दरअसल, न्यू टैक्स रिजीम के तहत सालाना 12 लाख रुपये तक कमाने वाले लोगों को अब कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. वो अपनी पूरी इनकम अब घर ला सकते हैं.इतना ही नहीं, सरकार ने बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 4 लाख रुपये कर दिया है साथ ही टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) में एक नया स्लैब जोड़कर न्यू टैक्स रिजीम को पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक विकल्प बना दिया है. इसके लिए नए टैक्स स्लैब में 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये के बीच की इनकम के लिए 25% टैक्स रेट का एडिशनल स्लैब पेश किया गया है.