एनडीटीवी और उसके दर्शकों के लिए ये बहुत बड़ा दिन है. आपके प्रिय ऐंकर रवीश कुमार को रैमॉन मैगसेसे सम्मान से नवाज़ा गया है. आम तौर पर सामाजिक कार्यों के लिए दिया जाने वाला ये सम्मान पहली बार किसी हिंदी पत्रकार को मिला है. इसके पहले ये सम्मान वीजी वर्गीज़, आरके लक्ष्मण, अरुण शौरी और पी साइनाथ जैसे पत्रकारों को मिला है. खास बात ये है कि आज के दौर में जब टीवी पत्रकारिता पर बाज़ार का शोर हावी है, तब रवीश ने अपने शांत, संयत लहजे और सरोकारों वाली पत्रकारिता से ये मान्यता अर्जित की है. बेशक, ये सम्मान सिर्फ रवीश कुमार का नहीं है, एनडीटीवी का ही नहीं है, आप तमाम दर्शकों का भी है जिन्होंने सच्ची पत्रकारिता में हमारे भरोसे को बनाए रखा है और हम पर भरोसा रखा है. एनडीटीवी में सभी सहयोगियों ने भी रवीश कुमार की इस कामयाबी को सेलिब्रेट किया. ये सम्मान मिलने के बाद एनडीटीवी के भीतर खुशनुमा माहौल के बीच रवीश कुमार ने बहुत गंभीरता से कहा कि इस सम्मान ने हमारा भरोसा बढ़ाया है.