ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को लेकर भारत में उत्साह है. इसे ब्रिटिश उपनिवेशवाद का बदला भी कहा जा रहा है तो इतिहास का न्याय भी, लेकिन हम जश्न किस बात का मना रहे हैं. इस बात का कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं या इस बात का कि ब्रिटेन का लोकतंत्र कितना परिपक्व है कि वहां कोई व्यक्ति किस मूल का है, किस देश का है, उसके दादा किस देश के हैं, इन सबकी परवाह किए बग़ैर वह उस देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.