मनीला में रैमॉन मैग्सेसे पुरुस्कार समारोह की समाप्ति के बाद रवीश कुमार भारत वापसी की तैयारी में है. इस सम्मान के लिए उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि एनडीटीवी के साथ बने रहने और संघर्ष को समझने के लिए भी शुक्रिया. आपने बहुत सोच समझकर हमें सर्मथन दिया है. आपका होना, हमारे होने के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने मीडिया की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि हमने मीडिया का पूरा वजूद दांव पर है, रवीश कुमार ने कहा कि आप सबको समझना है कि राजनीतिक चुनाव एक अलग चीज है लेकिन मीडिया का स्वतंत्र होना एक अलग बात है. आप जिस किसी भी राजनीति दल को पसंद करते हैं, उस तक आपकी बात को पहुंचाने के लिए मीडिया का स्वतंत्र होना बहुत जरूरी है.