रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कोर्ट की अवमानना की लक्ष्मण रेखा का सवाल

  • 40:36
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2020
बोलने की सजा भी होती है तो बोलने से इंसाफ भी मिलता है. सजा बहुत आसानी से मिल जाती है इंसाफ थोड़ा मुश्किल से मिलता है. लेकिन इन्हीं सब के बीच कोई खिड़की हल्के हवा के झोंके से खुल जाती है. और वो हौसले का चिराग दिखा जाती है. साहस की परीक्षा नागरिक को ही देनी होती है. वही जब इस चुनौती को स्वीकार करता है, संविधान की दी हुई परीक्षा शुरू हो जाती है. बगैर इन इम्तिहानों से गुजरे हुए कोई लोकतंत्र फ्रूटी का डिब्बा है.

संबंधित वीडियो