Rakhi 2025:32 वर्षीय अनस ने अपनी 27 वर्षीय छोटी बहन हुमैरा को विल्सन डिज़ीज़ से बचाने के लिए अपने लिवर का हिस्सा दान किया। 9 जुलाई 2025 को फोर्टिस हॉस्पिटल, मुलुंड में हुआ सफल लिवर ट्रांसप्लांट। इस दुर्लभ जेनेटिक बीमारी ने हुमैरा को जॉन्डिस और सिरोसिस की गंभीर स्थिति में पहुंचा दिया था। जानिए अनस और हुमैरा की इस प्रेरणादायक और भावनात्मक कहानी को, जहां भाई ने बहन को नई जिंदगी दी।