Uttarkashi Cloudburst News: धराली गांव में एक भाई अपनी बहन से राखी बंधवाने आया... सुरेश ने कहा कि वह खुशकिस्मत है कि उनकी बहन आज जिंदा है क्योंकि जिस तरह का सैलाब था उनको उम्मीद नहीं थी कि इसमें कोई बचेगा उनको यह भी उम्मीद नहीं थी सैलाब से बच पाएगी लेकिन आज उनकी बहन जिंदा है इसलिए वह अपनी बहन से राखी बनवाने के लिए खुद राखी लेकर आए हैं