गुरुग्राम के सीवर और बारिश के पानी से दिल्ली और हरियाणा के गांवों के सैकड़ों एकड़ खेत बरबाद हो रहे हैं. लेकिन इसके पीछे की असली वजह हमारा लालच है. दरअसल यहां कभी 7 किमी में फैली नजफगढ़ झील होती थी लेकिन अब गुड़गांव की ज्यादातर जमीन पर बहुमंजिला इमारत खड़ी होने से झील सिकुड़ गई. सीवर और बारिश का पानी खेतों में आने लगा. दिल्ली हरियाणा ही नहीं यूपी में NTPC के नाले की वजह से बाढ़ आ गई.