करोना काल में स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों और प्राइवेट स्कूल के बीच टकराव बढ़ रहा है. अभिभावकों का कहना है कि लाखों लोगों की नौकरियां चली बहुत सारे लोगों की तनख्वाह कम हो गई लेकिन प्राइवेट स्कूल फीस कम करने को तैयार नहीं है. उधर स्कूल वालों का कहना है कि छात्रों की फीस से ही वो आगे शिक्षकों की तनख्वाह देते हैं. लॉकडाउन के चलते देशभर के पांच लाख स्कूल आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.