रवीश कुमार का प्राइम टाइम : देश में किसी औऱ शक्ल में तो नहीं आ जाएगा राजद्रोह कानून?
प्रकाशित: मई 11, 2022 09:00 PM IST | अवधि: 35:04
Share
राजद्रोह के मुकदमों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. फिर भी सरकार और पुलिस के पास किसी का गला दबाने के लिए तमाम धाराएं मौजूद हैं. अंतरिम रोक से साबित होता है कि सरकार और पुलिस लोगों की आवाज़ दबाने के लिए इसका इस्तेमाल करती हैं.