संसद का मॉनसून सत्र समाप्त हो गया है. आज आखिरी दिन गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन नए बिल रखे. ये तीनों बिल पुराने कानूनों को बदलने के लिए लाए गए हैं. अमित शाह ने कहा कि इन तीनों बिलों को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल की शुरुआत हो चुकी है. पुराने कानून में सजा थी, न्याय नहीं था. अंग्रेजों के बनाए तीनों कानून बदले जाएंगे.