मौजूदा राजद्रोह कानून खत्म किया जाएगा, गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया बिल

  • 10:00
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2023
अदालतों और राजनीतिक के गलियारों में राजद्रोह का मुद्दा बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है. राजद्रोह का मतलब है राजा के खिलाफ द्रोह, कानून बनने के वक्‍त अंग्रेज राजा था. राजद्रोह के कानून को अभी तक देशद्रोह के कानून के रूप में इस्‍तेमाल किया जा रहा था. इस देश में अलग से देशद्रोह का कानून नहीं था. सरकार के खिलाफ बोलने पर राजद्रोह की धारा लगा दी जाती है. प्रस्‍तावित कानून में धारा 124बी को पूरी तरह से खत्‍म किया जाएगा यानी राजद्रोह की धारा को खत्‍म किया जाएगा. 

संबंधित वीडियो