Delhi Assembly की इमारत का इतिहास, राजद्रोह का क़ानून यहीं हुआ था पास

  • 4:15
  • प्रकाशित: फ़रवरी 26, 2025

Delhi Assembly News: दिल्ली विधानसभा की इमारत न सिर्फ़ एक सरकारी भवन है, बल्कि यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम और लोकतंत्र के विकास का गवाह भी है। 1912 में बनी इस इमारत में आज़ादी से पहले Imperial Legislative Council चलती थी। यहीं पर 1919 में Rowlatt Act पास हुआ था, जिसके तहत राष्ट्रीय आंदोलन में भाग लेना राजद्रोह माना जाता था। इस क़ानून के खिलाफ़ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुए थे।

संबंधित वीडियो