विश्व गुरु भारत के सिस्टम और समाज के कैरेक्टर पर बात करने का मौका आया है. फंसाने का सामाजिक और राजनीतिक सिस्टम, बल्कि किसी को झूठे मामले में फंसा देना संस्कृति का रूप ले चुका है. किसी को किस मामले में फंसाया जा सकता है इसका कोई छोर नहीं. अंतहीन तरीके हैं. फंसाने के इस काम में सरकार भी लगी रहती है और समाज भी लगा रहता है. प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने के आरोप में रोना विल्सन जेल में बंद हैं. हाल ही में खबर आई कि रोना विल्सन के कंप्यूटर में किसी ने डाका डाला, घुसपैठ की और साजिश से लगने वाले दस्तावेज की फाइल उनके कंप्यूटर में छोड़ दी. इस मामले में रोना विल्सन दो साल से सलाखों में बंद हैं. खबर आई और चली गई. कायदे से इस बात पर सरकार और समाज में हंगामा मच जाना था, मगर किसी ने खास ध्यान नहीं दिया, कि किसी को आतंकवाद से लेकर हत्या के आरोप में इतनी आसानी से फंसाया जा सकता है.