Ravi Kishan Exclusive: BJP सांसद Ravi Kishan ने संगम तट पर NDTV से Exclusive बातचीत की | NDTV India

  • 15:31
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2025

Ravi Kishan Exclusive: भोजपुरी सुपरस्टार, गोरखपुर से बीजेपी सांसद और महादेव के भक्त रवि किशन ने महाकुंभ में संगम तट पर एनडीटीवी से महाकुंभ पर एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने महाकुंभ, अखिलेश यादव, हर्षा रिछारिया समेत अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने अखिलेश यादव को कहा कि यूपी तो उनका घर है। अपने घर में स्नान करने क्यों नहीं आ रहे। उन्हें आना चाहिए। तबीयत ख़राब होने के बावजूद रवि किशन स्नान करने आए। कहा तबीयत स्नान करने से ही ठीक होगी। उन्होंने कहा कि उनके पिता पुजारी थे और वो भी महाकुंभ आते थे। अपने परिवार के अतीत पर उन्होंने कहा कि बात करता हूं तो उसी में डूब जाता हूँ और आज आनंद है, इसलिए क्या बात पुरानी बातें करें। रवि किशन ने कहा कि ये महाकुंभ विशेष है। 144 बाद ऐसा संयोग आया है। इसलिए सबको आना चाहिए। उन्होंने एनडीटीवी के ज़रिए लोगों से महाकुंभ आने की भी अपील की। 

संबंधित वीडियो