राम मंदिर और भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर इन दिनों खेसारी लाल यादव और बीजेपी नेता रवि किशन के बीच तीखी बयानबाज़ी सामने आई है। खेसारी लाल के एक पुराने वीडियो में उन्होंने कहा था कि अगर राम मंदिर की जगह अस्पताल बनता, तो हिंदू-मुस्लिम दोनों का इलाज होता। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें सनातन विरोधी बताया गया, हालांकि उनके समर्थकों ने पूरा वीडियो शेयर कर सफाई दी कि उन्होंने मंदिर का विरोध नहीं किया बल्कि राजनीति पर सवाल उठाए। वहीं रवि किशन ने इस बयान को लेकर खेसारी पर करारा हमला बोला और कहा कि ऐसे लोग सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।