Ravi Kishan Death Threat: धमकी देने वाले शख्स को BJP सांसद रवि किशन की खुली चुनौती | Syed Suhail

  • 10:14
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2025

Ravi Kishan Death Threat: बीजेपी सांसद रवि किशन को बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई थी. अब सांसद रवि किशन ने धमकी देने वाले युवक को चुनौती देते हुए कहा कि हम पटना आ रहे हैं. गोरखपुर आने की काहे तकलीफ कर रहा है वो भी पटना आ जाए. उन्होंने कहा कि हम गोरखपुर के सांसद हैं, यहां पर पहले कौन सांसद थे. योगी आदित्यनाथ जी, जो पीठाधीश्वर भी हैं. पीएम मोदी जी हम लोगों के ऊपर हैं और अमित शाह गृह मंत्री हैं. हम लोगों की ट्रेनिंग कहां से हुई, इन 7 साल में, यह लोगों को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने धमकी देने वाले को संदेश देते हुए कहा, "जिसके नाथ भोलेनाथ, वो अनाथ कैसे होई? भोला चाहिए दिन, तो रात कैसे होई?"