रायमोना नेशनल पार्क ने बदल दी जिंदगी, अब शिकारी कर रहे हैं गाइड का काम

  • 4:03
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2023

रायमोना नेशनल पार्क...यहां उग्रवादी हिंसा छोडकर जंगल बचाने के काम में लग गए हैं. असम की राजधानी गुवाहाटी के पास ये है रायमोना नेशनल पार्क की खूबसूरती देखते ही बनती है. जंगल सफारी के लिए यह पार्क लोकप्रिय जगहों में से एक है. एक दौर था जब इस इलाके में उग्रवादियों के डर आम लोगों का आना-जाना बंद था. लेकिन अब यहां सब बदल चुका है. देखिए खास रिपोर्ट...

संबंधित वीडियो