पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुजरात के बाहर भी रैलियां कर अपना दायरा बढ़ा रहे हैं. हमारे कार्यक्रम 'हम लोग' में हार्दिक पटेल ने बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या का ज़िक्र करते हुए कहा कि ख़तरा हिंदू या मुस्लिम से नहीं कट्टरता से है. वहीं हार्दिक ने ये भी कहा कि बीजेपी को विपक्ष में रहना सूट करता है जबकि कांग्रेस विपक्ष के तौर पर कमज़ोर है.