पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की जांच की अगुवाई पूर्व आईपीएस अधिकारी आमोद कंठ ने की थी । उस वक्त कंठ सीबीआई में डीआईजी के पद पर तैनात थे । इस हत्याकांड की जांच से जुड़ी एक वेब सीरीज 4 जुलाई को ' The Hunt ' के नाम से रिलीज हुई है जो अब विवादों में फंस गई है । आमोद कंठ ने एनडीटीवी से ख़ास बातचीत में बताया कि इस वेब सीरीज में उनका और उनकी पत्नी का नाम ज्यों का त्यों रखा गया है , लेकिन उनकी शख्सियत को बेहद ग़लत तरीके से पेश किया गया है । वेब सीरीज में आमोद कंठ को सिगरेट पीते , गाली देते , जूनियर अधिकारियों के साथ शराब पीते और आरोपियों को टॉर्चर करते हुए दिखाया गया है जो उनकी शख्सियत से ठीक उलट है । कंठ ने वेब सीरीज के निर्माताओं को अब लीगल नोटिस भेजा है ।