Bihar Voter List 2025: Magadh में सबसे कम 6.98% Voters हटे, महागठबंधन का गढ़ बरकरार, NDA पीछे

  • 4:11
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2025

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की, जिसमें मगध क्षेत्र (पटना, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, गया, नवादा, नालंदा) में सबसे कम 6.98% मतदाताओं के नाम हटाए गए। 2020 के चुनाव में इस क्षेत्र की 47 में से 30 सीटें महागठबंधन ने जीती थीं, जबकि एनडीए को केवल 17 सीटें मिली थीं। पटना में 7.8%, जहानाबाद में 6.36%, औरंगाबाद में 8.3%, अरवल में 5.57%, गया में 7.8%, और नालंदा में 5.9% वोटर कटे। जानिए मगध में महागठबंधन की मजबूती और वोटर लिस्ट के सियासी मायने 

संबंधित वीडियो