Radhika Yadav Murder Case Update: गुरुग्राम की टेनिस स्टार राधिका यादव हत्याकांड ने सबको झकझोर कर रख दिया है। हत्या का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि उसके अपने पिता दीपक यादव पर है। पुलिस ने आरोपी पिता को कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस केस में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पिता दीपक यादव पिछले 15 दिनों से सोया नहीं था और मानसिक रूप से परेशान था। क्या वह बेटी की कमाई पर मिलने वाले तानों से परेशान था? या हत्या की वजह राधिका का वायरल म्यूजिक वीडियो था? इस बीच, पुलिस ने राधिका का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जिससे कई अहम राज़ खुलने की उम्मीद है। राधिका की आखिरी चैट भी सामने आई है।