Radhika Yadav Murder Mystery: टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. उसकी सबसे करीबी दोस्त ने एनडीटीवी संग खास बातचीत में कई अहम बातें बताई. राधिका की दोस्त ने कहा कि मैं उससे से एक साल पहले टेनिस कोर्ट पर ही मिली थी, मैंने तब टेनिस एकेडमी ज्वॉइन की थी. एक हफ्ते या फिर 4 या 5 दिन पहले ही राधिका ने भी ज्वॉइन किया था. तभी उन्होंने कोचिंग देना शुरू किया था क्योंकि उनको इंजरी हुई थी. उन्हें टेनिस से दूर रही रहना था, तब वो बच्चों को सिखा रही थी. तभी से हम दोस्त बन गए थे. वो मेरे को भी टेनिस सिखाती थी और हम साथ घूमने लगे.