Radhika Yadav Murder Mystery: हाल ही में टेनिस प्लेयर रहीं राधिका यादव का एक निजी इंस्टाग्राम अकाउंट सामने आया है. यह अकाउंट राधिका की एक करीबी दोस्त हिमांशिका राजपूत की इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से उजागर हुआ, जहां हिमांशिका ने राधिका की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें टैग किया था. हिमांशिका ने राधिका की फोटो लगाकर उसके अकाउंट को मेंशन किया था. राधिका की हत्या के बाद सामने आए इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर 69 फॉलोअर्स हैं, जबकि राधिका ने 68 लोगों को फॉलो किया हुआ है. अकाउंट पर कुल 6 पोस्ट दिखाई दे रहे हैं, लेकिन निजी सेटिंग के कारण इन पोस्ट्स को केवल वही लोग देख सकते हैं जिन्हें राधिका ने फॉलो करने की अनुमति दी है.