देश भर में पुणे पुलिस की छापेमारी और की गई गिरफ्तारी का विरोध हो रहा है. बीएचयू के शिक्षकों और छात्रों ने विरोध में मार्च निकाला है. भोपाल और रोहतक में भी निकला है. आज दिल्ली प्रेस क्लब में वेझवाड़ा विल्सन, प्रशांत भूषण, एन डी पंचोली, क्लायणी मेनन, कविता श्रीवास्व, संजय पारीख, अरुणा राय, अरुंधति राय ने पुणे पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में प्रेस कांफ्रेस की. सबने आरोप लगाया कि गरीबों किसानों की आवाज़ उठाने के लिए, सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करने के लिए उनका मीडिया ट्रायल हो रहा है. पुलिस झूठे मुकदमे में फंसा रही है. इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद सुशील महापात्रा ने अरुंधति राय से बात की.