Pune Violence: पुणे के यवत में आगजनी पर बोले CM Devendra Fadnavis | Breaking News

  • 2:19
  • प्रकाशित: अगस्त 01, 2025

Pune Violence: आक्रोश मार्च, बाजार बंद, सड़कों पर लोगों की भीड़, आगजनी और फिर पुलिस की भारी तैनाती... ये कहानी है पुणे के दौंड तालुका के यवत की. यवत में शुक्रवार को सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने के बाद भारी बवाल मचा. लोगों के आक्रोश को देखते हुए बाजार बंद रही. कुछ उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले भी कर दिया. एक आरोपी के घर पर तोड़फोड़ भी की गई. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आस-पास के कई थानों की पुलिस यवत में तैनात की गई है. जिसके बाद अब स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. हालांकि अंदर-अंदर तनाव अब भी है.

संबंधित वीडियो